Wednesday 24 August 2016

Lifetime Achievement Award - Mohan Katariya

इस बार राजस्थानफिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा की बेहतरी के लिया गये कार्यो और राजस्थानी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिया निर्माता,निर्देशक एव अभिनेता श्री मोहन कटारिया को सुभाष घई के हाथो लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।




मोहन कटारिया विगत तीन दर्शक से राजस्थानी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। अब तक के फ़िल्मी सफर में वे तक़रीबन तीन दर्जन से भी अधिक फिल्में और सीरियल कर चुके है। इनकी प्रमुख राजस्र्थानी फ़िल्मी में बेटी राजस्थानी री,डिग्गीपुरी का राजा,धरती रो धणी, जय करती माता आदि है। इनका आलावा जय श्री श्याम,अपनापन,रिश्ते,सतरंगी लहरियो,तीस मर खां जैसे सीरियल में भी इन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। हाल ही में आई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर अपने अभिनय की सक्रियता का सबूत दिया है। 

No comments:

Post a Comment