राजस्थान अपनी कला, संस्कृति, पहनावे, बोलचाल, रहन सहन, खानपान आदि के लिए विश्व्भर में प्रसिद्ध है और हमारी इस सांस्कृति विरासत के प्रचार-प्रचार के लिए सिनेमा सबसे बड़ा माध्यम है।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल भी विगत तीन सालों में हमारी सांस्कृति विरासत को सहेजने का कार्य कर रहा है यह अत्यन्त सराहनीय है लेकिन हमे भी हमारी सिनेमा को ऊपर उठाने के लिए भरसक प्रयास करने चाहिए। हमे उच्च गुणवत्ता, बहेतरीन संगीत, सामाजिक मुददों तथा हमारी कला एवं संस्कृति से जुड़ाव रखने वाली साफ सुथरी फिल्म का निर्माण कर हमारे सिनेमा को नई उचाईया प्रदान करनी चाहिए ताकि हमारा राजस्थानी सिनेमा विश्व पलट पर महक सके।
मैं विगत दो सालों से राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के निर्णायक के रूप में भूमिका निभा रहा हूँ इसके लिए में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही स्मारिका " नई सोच नई दिशा " के लिए शुभकामनाए प्रेषित करता हूँ।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का निर्णायक दल
इस निर्णायक दल ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल, २०१५ में निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई इसलिए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल पं. विशवमोहन भट्ट, फिल्म निर्देशक विक्की राणावत और वरिष्ठ सिनेमेटोग्राफर एस. पप्पू का आभार व्यक्त करता है।